सुरक्षा प्रथम, केवल एक नारा नही बल्कि हमारा संस्कार होना चाहिए- आर पी सिंह

हिण्डाल्को रेनुसागर  में उल्लासपूर्वक मनाया गया 77वें गणतंत्र दिवस समारोह 

NTPC

अनपरा ( सोनभद्र) । हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर स्थित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज प्रागंण में आयोजित  77वें गणतन्त्र दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर  शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर  डिवीजन के प्रमुख आर पी सिंह  ने ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात् सुरक्षा कर्मियों ने विद्यालयों के छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कालेज प्रागंण में उपस्थित सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए  कहा कि सक्रिय भागीदारी उत्साह कड़ी मेहनत एवं लगन के फलस्वरूप  संस्थान विश्वस्तरीय उत्पादकता एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने में अपना पूरा योगदान देगें ।एक उद्योग और संगठन के रूप में हम सभी जानते है कि अनशासन, सुरक्षा, विश्वसनीयता और नैतिकता ये वही मूल्य हैं जो हमारे संविधान और हमारे कार्य स्थल दोनों को मजबूत बनाते है।यूनिट हेड ने कहा कि प्लांट की विश्वसनीयता और प्रदर्शन केवल हमारे लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी पहचान होने चाहिए।सुरक्षा प्रथम, केवल एक नारा नही बल्कि हमारा संस्कार होना चाहिए।ईमानदारी और पारदर्शिता केवल शब्द नहीं बल्कि हमारे हर निर्णय की नींव होनी चाहिए।मानक अनुरक्षण  के क्षेत्र में एफआईसीसीआई  द्वारा हमारे संस्थान को गोल्ड अवॉर्ड  से सम्मानित किया गया है।राख के कुशल प्रबंधन के लिए फ्लाई ऐश का उपयोग में विजेता रहा। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि बदलते हुए परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है, इसके लिये हम नए-नए टेक्नॉलॉजी  का प्रयोग करते हुए प्लांट को अपग्रेड  कर रहे है।  उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान पर्यावरण  के प्रति सजग है , संस्थान की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग रहकर जीरो हार्म के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी  प्रयत्नशील  हैं, सुरक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए श्रम,  मशीन  एवं संस्थान की संरक्षा भी करना हम सबका दायित्व है एनसीक्यूसी नोएडा में हमारी क्वालिटी सर्किल की तीनो टीमों प्रगति नवोदया और चिन्तन  को केस प्रजेंटेशन स्किट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सामाजिक  उत्तरदायित्वों  को  निभाते  हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है।  इसी क्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा भी समय समय पर उल्लेखनीय कार्य किये जाते हैं जो सराहनीय है, मैं सभीे को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं देता हूॅ। अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए है । इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्याें के लिये पुरस्कृत भी किया गया ।

कार्यक्रम समापन के पूर्व विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया जिसमे बच्चो ने अपनी कला का उत्कृस्ट  प्रदर्शन किया जो सराहनीय है , इसके आलावा विभिन्न विभागों द्वारा  बिशिष्ट मनमोहक झाकिया निकाली गई जिनको क्रमशः पुरस्कृत भी  किया गया  इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशिता महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्या इन्दू सिंह,रीना जैन,निशा पांडेय सहित वरिष्ठ सदसस्याऒ के आलावा  वरिष्ठ अधिकारी हेड एचआर आशीष कुमार पांडेय,विभु पात्रा ,संजय श्रीमाली,नविंद्र पाठक,  मनु अरोरा, ललित खुराना,मनीष सिंह, समीर आनंद,संदीप यावले ,मृदुल भारद्वाज, लेप्टिनेंट कर्नल सुरेश नारायणन सहित,ब्रजेश कुमार बर्मा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र गुप्ता एवं अनुपम पांडेय ने संयुक्त रूप से किया तथा कार्यक्रम का समापन हेड एचआर आशीष कुमार पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित सक्सेना ,सदानन्द पांडेय,आर के बर्मा,देवेश त्रिपाठी एवं संजीव श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *