बोकारो । स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जिम्मेदार कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) श्री अनुप कुमार दत्त ने कोक ओवन विभाग का दौरा कर वहां कार्यरत कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों के साथ सुरक्षा संवाद किया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी. के.सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) भास्कर प्रसाद, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) के.एन. झा, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) अंजनी कुमार, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) आर.एन. बिश्वास, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) सज्जाद अंसारी एवं उप महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओ एवं सीसी) श्री एस.के. प्रधान, के साथ विभाग के कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक मौजूद थे.
अपने संबोधन में श्री दत्त ने कार्यस्थल पर सभी कार्यरत कर्मियों से सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की. उन्होंने जोखिम पहचान एवं जोखिम आकलन की प्रभावी प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रक्रियाओं का दृढ़ता से पालन दुर्घटनाओं की रोकथाम और सतत उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. संवाद सत्र के दौरान श्री दत्त ने उपस्थित कर्मियों से सुरक्षा संबंधी सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए और अपने अनुभव साझा किए. कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वकसत्र में भाग लेते हुए सुरक्षित कार्य परिवेश को और सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदानकरते हुए “शून्य-दुर्घटना कार्यस्थल” की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
