मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान में सदर विधायक भूपेश चौबे ने संभाली बूथों की कमान

सोनभद्र। प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने रॉबर्ट्सगंज नगर के जोगिया वीर मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 52 एवं 53 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाया तथा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं।विधायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को अत्यंत गंभीरता से लिया है और पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची के कार्य में कोई भी लापरवाही न हो। इसी क्रम में सदर विधायक को बूथ संख्या 52 और 53 का प्रवासी दायित्व सौंपा गया है।बूथ पर पहुंचकर विधायक भूपेश चौबे ने न केवल फॉर्म-6 बल्कि फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भी भरवाए। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिन परिवारों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सदस्यों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अनिवार्य रूप से फॉर्म-6 भरें। वहीं, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से बाहर रह रहे हैं, उनके नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और नाम संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरवाया जाए।विधायक ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का मतदाता के रूप में पंजीकरण आवश्यक है।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनूप तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, बूथ अध्यक्ष 52 ओमप्रकाश, बीएलओ बच्चा शर्मा व राजकुमारी, पूर्व सभासद अमन मौर्या सहित सत्यम पांडेय, बबन मौर्य, संजय श्रीवास्तव, नीरज केशरी, मनीष केशरी, विशाल गुप्ता, आकाश, आयुष वर्मा और राजेश सोनी मौजूद रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *