एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीण जनों को मिली नई रोशनी

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सीएसआर, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सामंजस्य से समाज कल्याण के अंतर्गत आसपास के सभी ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संजीवनी अस्पताल में किया गया किया । इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में प्रथम दिन 990 ग्रामीण आम जनों का पंजीकरण किया गया ।
इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा 12 जनवरी, 2026 को संजीवनी अस्पताल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्देश्य नेत्र पीड़ित ग्रामीण लोगों की आंखों से संबन्धित रोगों को ठीक कराना, उन्हें उचित दवाई दिलाना एवं लोगों को आँखों की देखभाल के प्रति जागरूक कराना था ।
इस अवसर पर संदीप नायक, परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज की टीम को आस-पास के समुदायों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा की भारत में लगभग असंख्य लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं, जिसमें सिर्फ मोतियाबिंद के कारण लाखो लोग लोग अंधेपन के शिकार हैं । इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत जो भी ग्रामीण जरूरतमंद लोग महंगी नेत्र सर्जरी, विशेष रूप से मोतियाबिंद और अन्य प्रमुख नेत्र संबन्धित रोगों के ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं, उनका निःशुल्क ईलाज करवा कर उन्हें पुनः स्वस्थ और उमंग भरी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया ।
तदुपरान्त जांच के बाद विशेषज्ञ एवं डाक्टर की टीम डॉ. आर.सी. दुआ एवं डॉ. नितिन दुआ, साइट और लाइफ समिति, मिर्जापुर द्वारा कुल 402 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में सबसे ज्यादा मोतियाबिन्द एवं काला मोतिया, नाख़ुना आदि का ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में भर्ती किए गये मरीजों को निःशुल्क दवाई, निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन, निःशुल्क आवासीय सुविधा, ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा के मरीजों को खान पान की सुविधा के साथ कंबल भी प्रदान किए गये ।
इस अवसर पर जोसेफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), वनिता समाज की अध्यक्षा प्रज्ञा नायक, विवेक आर्य, कमांडेंट, सीआईएसएफ, सी एच किशोर, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), डॉ एस के सिंह, सीएमओ, संजीवनी अस्पताल, डॉ ब्रजेश जैन, संजीवनी अस्पताल, वनिता समाज की सदस्याएँ, सिद्धार्थ मण्डल, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), डॉ वर्तिका (नेत्र विशेषज्ञ, एनटीपीसी विंध्याचल अस्पताल), डॉ.आर.सी.दुआ एवं डॉ.नितिन दुआ (साइट और लाइफ समिति, मिर्जापुर), संजीवनी चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर , यूनियन एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस शिविर के आयोजन में सीआईएसएफ़ एवं टाउनशिप सुरक्षा विभाग द्वारा मरीजों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए। इस शिविर के आयोजन में मानव संसाधन विभाग, विद्युत, आईटी विभाग द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
