एनटीपीसी अंता में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक

बारा । मंगलवार को एनटीपीसी अंता में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन परियोजना प्रमुख श्री अनिल बवेजा की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । इस बैठक में  अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)  दिलेर सिंह कुहाड़ ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात उन्होंने एनटीपीसी अंता द्वारा आस-पास के क्षेत्र में नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत करवाये गए कार्यो पर पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया । 

इस बैठक की कार्यवाही के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांवों एवं क्षेत्रों में एनटीपीसी अंता द्वारा नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत कराये गए विभिन्न विकास के कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया एवं एनटीपीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । प्रतिनिधियों ने इसके साथ अपने क्षेत्र की सामाजिक विकास की आवश्यकताओं के बारे में भी एनटीपीसी प्रबन्धन को अवगत कराया। बैठक के दौरान एनटीपीसी के द्वारा किये गए विभिन्न सामाजिक विकास से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई तथा उसे और बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव दिये गए । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में सभी प्रतिनिधियों की सकारात्मक भागीदारी निभाने तथा सम्मिलित सहयोग से विकास केे कार्यो को लागू करने के लिए आव्हान किया । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी सामाजिक विकास के कार्य किये गए है उन सब का लाभ समाज के सभी वर्गो के लोगों को प्राप्त हो और एनटीपीसी द्वारा किये गए वित्तीय व्यय का सदुपयोग हो । अंत में उन्होंने सभी प्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग के लिए अपना आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी उनसे इसी तरह के सहयोग की कामना की। 

इस बैठक में अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण )  विपिन देशमुख, उप महाप्रबन्धक (सिविल)  आशिष जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अम्बुज कुमार, ग्राम सरपंच, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना प्रभावित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *