बीजपुर । राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिएलौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एनटीपीसी रिहंद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । रिहंद परियोजना प्रमुख श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटीशिवालिक अतिथि गृह से प्रारंभ होकर प्रशासनिक भवन तक पहुंची ।
रन फॉर यूनिटी में एनटीपीसी रिहंद के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना का प्रदर्शन किया । रन फॉर यूनिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में पहुँचने पर श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई ।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त बनाना है । एनटीपीसी रिहंद परिवार ने इस अवसर पर सरदार पटेल के देश के प्रति अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

