प्रतिदिन जड़ीबूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जाएगी आहुति
सोनभद्र। रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में शिव शक्ति महिला मंडल व भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास के पहले दिन 11 जुलाई शुक्रवार से रुद्राभिषेक कार्यक्रम शुरू होगा जो आगामी 9 अगस्त तक चलेगा। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य राधे कृष्ण तिवारी द्वारा रुद्राभिषेक पूजन कराया जाएगा। भिक्षुक रमाशंकर गिरी उर्फ भिखारी बाबा उर्फ जंगली बाबा ने बताया कि शिव शक्ति महिला मंडल एवं भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन सावन माह भर रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसकी शुरुआत 11 जुलाई शुक्रवार से होगी और समापन 9 अगस्त को विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ होगा। प्रतिदिन जड़ीबूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जाएगी, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। जंगली बाबा ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
