नई दिल्ली। दिल्ली कैंट स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22463 राजस्थान संपर्क क्रांति प्लेटफार्म नंबर 1 पर रात्रि करीब 21:40 बजे आई तथा 21:42 बजे प्रस्थान करते समय एक महिला यात्री का उक्त गाड़ी के जनरल कोच से उतरते समय पैर फिसलने से शरीर का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण महिला प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच के गैप में गिरने लगी और उसी समय प्लेटफार्म पर तैनात ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उप निरीक्षक श्री कृष्ण द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए तत्परता से उक्त महिला यात्री को पकड़कर चलती ट्रेन के नीचे आने से बचाकर महिला की जान बचाई। इस दौरान महिला को कोई चोट नहीं आई। यह घटना दिल्ली कैंट स्टेशन पर लगे CCTV कैमरा नं. 10 में कैद हो गई। उप निरीक्षक, श्रीकृष्ण ने बहादुरी का परिचय देते हुए महिला यात्री की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।