दीशिता महिला मंडल द्वारा प्रकाशित पत्रिका दिशा का विमोचन
अनपरा। रेनूसागर के सुमंगलम भवन ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूनिट हेड आरपी सिंह ने सभी विभागों के कार्यों और उनके उपलब्धियों का जिक्र किया और सभी विभागाध्यक्षों को धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की। इसके साथ ही एक बार पुनः उन्होंने सुरक्षा को और मजबूत करने पर बल दिया। यूनिट हेड ने कहा की रेनूसागर बेस्ट प्लेस टू लाइव और वर्क की ओर अग्रसर है। संस्थान को विशिष्ट संगठनों से मिले पुरस्कारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपने रेनूसागर ट्रेनिंग सेंटर को बेस्ट लर्निंग संस्थान के पुरस्कार से नवाजा गया है। यूनिट हेड ने इस अवसर पर जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों को जल संरक्षण पर जोर देने के लिए कहा ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला मंडल द्वारा प्रकाशित पत्रिका दिशा का विमोचन भी यूनिट हेड ने किया तथा महिला मंडल के कार्यों की सराहना की और आगे भी समाज सेवा में उनको योगदान को देने के लिए कहा। इस अवसर पर दीशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इंदू सिंह अपने सदस्यों के साथ दिशा विमोचन के अवसर पर मौजूद थी तथा उन्होंने कहा की दीशिता महिला मंडल हमेशा की तरह समाज की सेवा करती रहेगी। स्कूलों के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम तथा उपलब्धियों के लिए तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्य को धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की। यूनिट हेड ने समाज कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तथा रेनूसागर में हो रहे नए निर्माण के बारे में भी बताया। मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह जी ने भी आए हुए गणमान्य नागरिकों पत्रकारों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी विभागों को धन्यवाद दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हेड मेंटेनेंस जगदीश पात्रा,ऑपरेशन हेड मनीष जैन, एच आर के आशीष कुमार पांडे संजय श्रीमाली, संदीप यवाले आशुतोष सिंह, सुधाकर अन्नामलाई, मन्नू अरोड़ा, मनीष सिंह, सतनाम सिंह, अरविंद सिंह, विभु पात्रा ,सुबोध दवे ,ललित खुराना, निखिल जैन, निशा महापात्रा आदि वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे। मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी शैलेंद्र यादव, निर्दोष सिंह, रामकुमार झा अपने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मौजूद रहे। कर्मचारी संबंध प्रमुख मृदुल भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित सक्सेना, रमेश वर्मा, सदानंद पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम तिवारी ,जितेंद्र गुप्ता और गीतांजलि मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
