पर्यावरण पर सिर्फ चिंतन ही नही क्रियान्वन की जरूरत है-आरपी सिंह

मधुमन पार्क में भव्य पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई

अनपरा ( सोनभद्र)। हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न पर्यावरण के प्रति सदैव सजग  है, रेणुसागर  पर्यावरण संतुलन बेहतर बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत  रहता है इसी क्रम में कई एकड़ में फैले पुराने ऐश बाध पर बने मधुमन पार्क में भव्य पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें सैकड़ो किस्म के फ्लॉवर  प्रदर्शनी में लगाई गई थी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह पुष्प प्रदर्शनी के दौरान उत्तम योगदान देने वाले कर्मचारियों को उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि यूनिट हेड आरपी सिंह ने अपने सम्बोधन कहा कि पर्यावरण पर सिर्फ चिंतन ही नही क्रियान्वन की जरूरत है।

पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए  प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण जरूर करे और उससे भी ज्यादा जरुरी है कि पौधरोपण को संरक्षित और विकसित करे, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारा देश कोविद -19 कि त्रासदी से  गुजरा जिसमे ऑक्सीजन कि कमी के कारण कितने लोगो को  अपंनी जान गवानी पड़ी , यदि हम पौधरोपण करते और उन्हे बचाते तो वह बृछ हमें चौबीस घंटे ऑक्ससीजन प्रदान करते iमुख्य अतिथि में माली डिपार्टमेंट की सराहना करते हुये कहा कि मधुमन पार्क आज उर्जान्चल की बेहतरीन खूबसूरत पिकनिक स्पॉट बना हुआ है ,उसी तरह आवासीय परिसर में स्थित सभी पार्को खूबसूरत बनाने के लिये  निर्देश दिया।पुष्प प्रदर्शनी में मुख्य रूप से फूलों के संग्रह, कोलियस, गुलदावदी के  फूल, गुलाब के फूल ,लीलीयम, जरबेरा, कारनेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाइज, गेंदा ,डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया, आयरस सहित सैकड़ों पुष्प शोभा बनी हुई थी।इसके पूर्ब सेवा निव्रित कर्नल जयदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह का स्वागत किया।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह, हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह वरिष्ठ सदस्याएं विभा शैलेश विक्रम सिंह,कविता श्रीमाली  रोहित फरासी ,सतनाम सिंह, सदानन्द पांडेय,मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *