आत्मनिर्भरता से हमारे अंदर आत्म-विश्वास की भावना जागृत होती है-आर पी सिंह

स्वावलम्बी समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है-ईओ अपर्णा मिश्रा

अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा जुलाई को स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित स्वावलम्बन कार्यक्रम के तहत 75 ग्रामीणों को उपकरण वितरण कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया गया।जिसमें  प्रशिक्षण प्राप्त 11 महिलाओ को सिलाई मसीन  ,15 लाभार्थी को हाथ ठेला ,कृषि कार्य हेतु 5 समूह को स्प्रे मसीन,5 स्पोर्ट्स टीम को नेट,बालीबाल 5 विद्यालयों को दरी तथा गायन एवं वादन समिति को म्यूजिकल इस्टूमेंट वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनपरा नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा,  हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह , संचालन विभाग के हेड मनीष जैन , एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ,आशीष पांडेय एवं सुरक्षा प्रभारी सतनाम सिंह द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलन कर किया।तत्पश्चात आदित्य विडला इंटरमीडिएट कालेज रेनुसागर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रामीण विकाश विभाग के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुये  ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात यूनिट हेड एवं एच आर हेड ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा अपर्णा मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि”स्वावलम्बी समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।ईओ ने कहा कि मैं हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई देती हूँ,जो आत्मनिर्भर  की दिशा में एक सशक्त पहल की है।हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भरता से हमारे अंदर आत्म-विश्वास की भावना जागृत होती है।उन्होंने कहा कि  हम न केवल एक औद्योगिक इकाई हैं, बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के भागीदार भी हैं।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये मानव संसाधन प्रभारी शैलेश विक्रम सिंह ने सीएसआर द्वारा चलाये जा रहे कार्यकर्मो की विस्तृत जानकारी देते हुये  कहा कि ग्रामीणों के  स्वास्थ्य,शिक्षा,आजीविका ,सामाजिक सुधार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ग्रामीण विकाश  विभाग रेनुसागर सकारात्मक प्रभाव पैदा किया है। थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप बर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंडाल्को रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा स्वालम्बन के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है ।  हमें विश्वास है कि यह कार्यक्रम कई ज़िंदगियों को नई दिशा देगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मजबूत कदम साबित होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर के अधिकारी राजनाथ यादव,एवं सुनीता शर्मा, आराधना,रमेशचन्द्र , महेन्दर का सराहनीय सहयोग रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *