रेणुकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश के ब्लड बैंकों में 17 सितम्बर को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हिण्डाल्को ब्लड सेंटर में आयोजित शिविर में रोटरी क्लब रेणुकूट ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
शिविर में बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई तथा रक्तदाताओं का पंजीकरण भी किया गया, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर को सफल बनाने में हिण्डाल्को ब्लड सेंटर के अयान रॉय और सलाउद्दीन शाहिद के साथ रोटरी क्लब रेनुकूट के रो. मनीष सिंह, रो. हेमंत लोढ़ा रो. संजय रूंथला, रो. विशाल कश्यप सहित अन्य रोटरी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
