रोटरी क्लब रेनुकूट ने बच्चों के साथ अनोखे अंदाज़ में मनाया रक्षाबंधन, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश

रेणुकूट। रोटरी क्लब रेनुकूट द्वारा रोटरी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन विशेष रूप से किया गया, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते के साथ-साथ आपसी प्रेम, एकता और सौहार्द का संदेश पूरे उत्साह के साथ दिया गया। विद्यालय परिसर इस अवसर पर उल्लास, मुस्कान और रंग-बिरंगी राखियों से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा भाईचारे और अपनत्व की मिसाल देते हुए एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर की जिसने रिश्तों की मिठास को और भी गहरा किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रो. सुनील पांडेय ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का पावन त्योहार है। इस दिन की सबसे बड़ी खूबसूरती इसकी निस्वार्थ भावना है, जो दिलों को जोड़ती है और समाज में प्रेम व सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अवसर हमें मानवता और आपसी सहयोग की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो. आदित्य पांडेय, रो. हेमंत लोढ़ा, रो. शशि तिवारी, रो. संजय रूंथला सहित अन्य रोटेरियन सदस्यों ने भी बच्चों के साथ समय बिताया और उनके उत्साह को बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बच्चों के उत्साह और मासूमियत को रक्षाबंधन की असली सुंदरता बताया। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब की ओर से सभी बच्चों एवं शिक्षकों को मिठाई, चॉकलेट और बिस्कुट वितरित किए गए। रोटरी क्लब रेनुकूट का यह आयोजन न केवल त्योहार मनाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में निस्वार्थ रिश्तों की महत्ता और प्रेम-भाईचारे का संदेश भी दे गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *