कोयला उद्योग के बदलते परिपेक्ष में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की भूमिका सर्वोत्कृष्ट – बी. साईराम

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष बी. साईंराम वेकोलि के दौरे पर रहे , वेकोलि मुख्यालय में की समीक्षा बैठक

NTPC

नागपुर। कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  बी. साईराम दिनांक 10 एवं 11 जनवरी, 2026 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के दो दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों एवं परियोजनाओं का निरीक्षण किया। अपने दौरे के द्वितीय दिवस दिनांक 11 जनवरी, 2026 को साईराम ने वेकोलि मुख्यालय में उत्पादन, गुणवत्ता, प्रेषण, पर्यावरण संरक्षण, सीएसआर तथा भविष्य की योजनाओं से संबंधित विषयों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में  साईराम ने टीम वेकोलि की कार्य संस्कृति तथा कार्य निष्पादन की सराहना करते हुए वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर परिणाम की अपेक्षा जताई। उन्होंने उपभोक्ता संतुष्टि, कोयले की गुणवत्ता, नई तकनीक के व्यापक इस्तेमाल, खनन कार्य में सुरक्षा एवं समुचित नियोजन पर जोर दिया। उन्होंने कोयले की यातायात की स्थिति पर विस्तार से जानकारी हासिल की तथा इस दिशा में वृद्धि हेतु अपने सुझाव दिए। उन्होंने कोयला उद्योग के बदलते परिपेक्ष में वेकोलि की भूमिका पर विस्तार से बात की।

समीक्षा बैठक में वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने वर्ष 2025-26 की उपलब्धियों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की वेकोलि इस वित्तीय वर्ष में भी कोयला उत्पादन का टारगेट हासिल करेगा।

समीक्षा बैठक में वेकोलि के निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन तथा परियोजना एवं योजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे, सीआयएल के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग एवं प्रोजेक्ट मोनिटरिंग)  राजशेखर किन्नेरा एवं महाप्रबंधक (उत्पादन)  के. सुधाकर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष गण प्रमुखता से उपस्थित थे।

इसके पूर्व अपने दौरे के प्रथम दिवस पर  साईराम ने माजरी क्षेत्र की समीक्षा बैठक, वणी नॉर्थ क्षेत्र की उकनी खुली खदान का निरीक्षण, वणी क्षेत्र की नीलजई खुली खदान का दौरा, वणी क्षेत्र में वर्धा नदी पर निर्माणाधीन पुल परियोजना का निरीक्षण, घुग्घुस साइडिंग का निरीक्षण, वणी एवं वणी नॉर्थ क्षेत्रों की संयुक्त समीक्षा बैठक, चंद्रपुर क्षेत्र के भटाड़ी खुली खदान का निरीक्षण तथा चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्रों की संयुक्त समीक्षा की। दौरे के दूसरे दिन श्री साईराम ने नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव खुली खदान एवं पाइप कन्वेयर साईट का निरीक्षण किया, उपरान्त उन्होंने इंदोरा परिसर स्थित ‘शस्त्र’ उन्नत हथियार फायरिंग सिम्युलेटर का दौरा किया। इसके पश्चात श्री साईराम ने नागपुर क्षेत्रीय मुख्यालय में नागपुर एवं उमरेर क्षेत्र की समीक्षा की। आगे उन्होंने वेकोलि मुख्यालय में आयसीसीसी का निरिक्षण तथा पेंच, कान्हन एवं पाथाखेड़ा क्षेत्रों की उत्पादन एवं संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरे में  साईराम के साथ वेकोलि के सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन तथा परियोजना एवं योजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा सीआयएल के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग एवं प्रोजेक्ट मोनिटरिंग)  राजशेखर किन्नेरा एवं महाप्रबंधक (उत्पादन) के. सुधाकर प्रमुखता से उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *