अनपरा।एम०ई०आई०एल० अनपरा एनर्जी लि० में सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए शुक्रवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्लांट परिसर में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए सभी स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात एम.ई.आई.एल. अनपरा के ओ० एण्ड एम० हेड संतोष कुमार दुबे द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए अनुरोध किया गया तथा यातायात नियमों से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 16 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक मनाया जायेगा तथा इस दौरान सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम / प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग की ओर से हिमान्शु वर्मा ने किया। इस अवसर पर एम.ई.आई.एल. अनपरा के वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, महाप्रबन्धक एस.डी. सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस० के० द्विवेदी सहित समस्त स्थायी व अस्थायी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
