डाला: वर्षों की प्रतीक्षा के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

डाला/  स्थानीय क्षेत्र की हजारों की आबादी को जर्जर व गड्ढायुक्त सड़कों से जल्द ही राहत मिलने जा रही है। बाडी बग्घानाला से पांचुडीह, कजरहट होते हुए अम्मा टोला तक 12.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिला रविवार को रखी गई। ओबरा के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।लगभग 23 करोड़ 33 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से क्षतिग्रस्त इस मार्ग के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी, जिसे समाज कल्याण राज्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्वीकृत करवाया

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को हर आवश्यक सुविधा देने के लिए संकल्पित है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गोविंद प्रसाद, सहायक अभियंता रविंद्र सिंह, अवर अभियंता अमित वर्मा, अनिल शर्मा, पीके चौधरी, बीपी मिश्रा समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *