सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से जुड़े प्रमुख बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य और पोषण विभाग को आपसी समन्वय के साथ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं से संबंधित योजनाओं को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल लाभ दिया जाए। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आमजन को टीकाकरण की तिथि और समय की जानकारी देकर सभी बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपकरणों और सामग्री की स्थिति दुरुस्त रखने तथा खराब उपकरणों को तुरंत ठीक कराने को भी कहा गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शत-प्रतिशत नामांकन पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर पर छात्रों के प्रवेश को पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को आगामी सत्र के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। महिला साक्षरता बढ़ाने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु की निरक्षर महिलाओं को उल्लास ऐप पर पंजीकृत कराने और मार्च 2026 में होने वाली नव भारत साक्षरता अभियान परीक्षा में शामिल कराने पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालयों में शौचालय, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सक्रिय रखने के लिए पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।कृषि विभाग को किसानों के साथ बैठक कर मृदा परीक्षण के लाभ समझाने, नमूनों की जांच के बाद खाद और बीज की जानकारी देने तथा सूक्ष्म सिंचाई उपकरणों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को कहा गया। जिला उद्यान अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति और सूक्ष्म सिंचाई से जुड़े सूचकों में अपेक्षित प्रगति न होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।वित्तीय समावेशन की समीक्षा में अग्रणी बैंक प्रबंधक को पेंशन, बीमा और ऋण योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और दावों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि जनपद और ब्लॉक स्तर पर योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे और विकास रैंकिंग में सुधार हो सके।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
