बीसीसीएल में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कार्मिकों को किया गया सम्मानित

NTPC

धनबाद।। बीसीसीएल में आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के 15 अधिकारियों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 05 कर्मचारियों सहित कुल 20 कार्मिकों का सेवानिवृत्ति सम्मान तथा अभिनन्दन किया गया।  कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी बीसीसीएल,  मनोज कुमार अग्रवाल ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी-संचालन)  संजय कुमार सिंह, ओएसडी/वित्त,  राजेश कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  कुमार मनोज, महाप्रबंधक (प्रशासन)  अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष (औद्योगिक संबंध/सीएसआर)  सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक, नोडल अधिकारी/अधिकारी स्थापना,  मनीष चंद्र साहू सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मी के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले‌ कार्मिकों के परिजन भी उपस्थित रहें।

सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु सम्मान-पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके उपरांत सेवानिवृत्त कार्मिकों को अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कर्मी के लिए सेवानिवृत्ति उसके समर्पित कार्यकाल की गौरवपूर्ण यात्रा का सार्थक समापन है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह समय आत्मसंतोष, व्यक्तिगत उन्नति और समाज के प्रति योगदान का होता है। उन्होंने सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, सक्रिय और कार्यशील बने रहने तथा अपने अनुभवों को संगठन और समाज के हित में उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि बीसीसीएल के विकास और उन्नति में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों का योगदान अमूल्य रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल के भिन्न विभागों एवं क्षेत्रों से दिसंबर माह में 15 अधिकारियों एवं 168 कर्मचारियों सहित कुल 183 कार्मिक कंपनी से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के सभी 15 अधिकारियों और मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने 05 कर्मचारियों के लिए कोयला भवन मुख्यालय में आज उपरोक्त समारोह का आयोजन हुआ। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सभी क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में शामिल रहें –  नन्दलाल अग्रवाल, महाप्रबंधक (खनन),  मृत्युंजय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (खनन),  वेद प्रकाश, महाप्रबंधक (मा.सं.),  मनोरंजन प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन),  नारायण चन्द्र सामंती, मुख्य प्रबंधक (सी.पी.), मो. अलमगीर, मुख्य प्रबंधक (खनन),  संजय सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन),  अखिलेश कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (खनन),  अरुण सेबैत, प्रबंधक (खनन),  ललन कुमार, सहायक अभियंता (वि. एवं यां.),  बच्चा सिंह, सहायक अभियंता (वि. एवं यां.),  राम पूजन प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता (वि. एवं यां.), दशरथ कुमार भारती, सहायक अभियंता (उत्खनन),  निर्मल कुमार दास, सहायक अभियंता (उत्खनन),  सुरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता (उत्खनन)।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। कर्मियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (मानव संसाधन/जनसंपर्क)  प्रणव ओझा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *