बीसीसीएल में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन
हम उन साथियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन का एक लम्बा समय इस संस्था के निर्माण और विकास में समर्पित किया है – मुरली कृष्ण रमैया
धनबाद। बीसीसीएल में आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजना हुआ जिसमें मुख्यालय तथा विभिन्न खेत्रों से रिटायर होने वाले 11 अधिकारियों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 02 कार्मिकों सहित कुल 13 कार्मिकों का सेवानिवृत्ति स्वागत-सम्मान तथा अभिनन्दन किया गया।
कोयला भवन मुख्यालय स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, मनोज कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण सहित मुख्यालय के अन्य सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के परिजन भी उपस्थित रहें। अवसर पर श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, उदय सिंह, सीएमओएआई सदस्य ए.के. सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहें।
सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु सम्मान पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुईं। जिसके उपरांत सेवानिवृत कार्मिकों को अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि आज का यह अवसर हमारे लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ है। हम उन साथियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन का एक लम्बा समय इस संस्था के निर्माण और विकास में समर्पित किया है। आप सभी की लगन, ईमानदारी और प्रतिबद्धता ही बीसीसीएल की सबसे बड़ी शक्ति है। आपके अथक प्रयासों से ही यह संगठन निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहा है।
निदेशक (तकनीकी – संचालन) संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज हम उन सहकर्मियों को सम्मानित कर रहे हैं जिनका योगदान इस कंपनी की उपलब्धियों का अभिन्न हिस्सा रहा है। आपने चुनौतियों के बीच धैर्य, लगन और निष्ठा के साथ कार्य किया और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। सेवानिवृत्ति जीवन का एक नया अध्याय है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि इस नए चरण में भी खुद को व्यस्त रखें, स्वस्थ रहें और जीवन का आनंद लें।
निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति केवल एक औपचारिक पड़ाव है, यह उस गौरवशाली यात्रा का महत्वपूर्ण बिंदु है, जिसे आपने परिश्रम और समर्पण के साथ पूरा किया है। आपके अनुभव और योगदान ने न केवल बीसीसीएल को मजबूती दी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंनें सभी कार्मिकों को खुद को व्यस्त रखने, स्वास्थ्य लाभ लेते हुए अपने संचित धन के समझदारी पूर्वक उपयोग की सलाह के साथ कहा कि अपने जीवन के नए अध्याय को भी उसी विवेक और संतुलन के साथ जिएं, जैसा आपने अपने सेवाकाल में प्रदर्शित किया।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में शामिल रहें – श्री पी.के राजू, महाप्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी), सुनील कुमार, महाप्रबधक (मानव संसाधन), बीरबल प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी), पी.आर मुखोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक (खनन), डॉ. मीता सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. झूलन मुख़र्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अदिश यादव, वरीय प्रबंधक (खनन), बैजनाथ साह, वरीय प्रबंधक (खनन), ज्ञानेश्वर कुमार, सहायक अभियंता (उत्खनन), सी.पी पाण्डेय, सहायक अभियंता (विद्युत् एवं यांत्रिकी) तथा बंसराज, सहायक अभियंता (उत्खनन)।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। कर्मियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (मानव संसाधन /जनसंपर्क) प्रणव ओझा ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
