बीसीसीएल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

(जियलगोरो स्टेडियम में भव्य परेड, केन्द्रीय अस्पताल में कैंटीन और कोयला नगर में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन)

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत कंपनी मुख्यालय कोयला नगर में ध्वजारोहण के साथ हुई। कंपनी के सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कंपनी के सभी निदेशकों के साथ प्रातः सबसे पहले कोयला भवन प्रशासनिक ब्लॉक में ध्वजारोहण किया। 

इसके बाद  जियलगोरा स्टेडियम, लोदना, धनबाद में आयोजित मुख्य समारोह में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्त ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर मुख्य समारोह की शुरुआत की। राष्ट्रीयता और भारतीय गणतंत्र की एकता और संवैधानिक मूल्यों के सम्मान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक  मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी)  संजय कुमार सिंह, एवं मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज के साथ ही कंपनी के सभी क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं अधिकारी/कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे। मुख्य कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक  आनंद सक्सेना के मार्गदर्शन में  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बीसीसीएल इकाई द्वार भव्य परेड का आयोजन किया। सीएमडी बीसीसीएल ने ध्वजारोहण के पश्चात परेड की सलामी ली और अपने गणतंत्र दिवस संदेश के साथ उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। 

सीएमडी बीसीसीएल ने अपने गणतंत्र दिवस संदेश में कहा कि बीसीसीएल देश में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। कोकिंग कोयले के उत्पादन के माध्यम से जहां एक ओर हम राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर रहे हैं तो वहीं अपनी सीएसआर और कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, और कौशल विकास के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन जैसे दोनों महत्वपूर्ण पहलुओं पर बेहतर कर रही है। बीसीसीएल अब लाभांश देने वाली कंपनी बन गयी है। हमने 35 लाख से अधिक पेड़ लगाये हैं। सीएसआर पर इस वर्ष अब तक 16 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय किया है। पिछले तीन वर्षों में 1200 से अधिक युवाओं को अनुकंपा नियोजन दिये हैं। विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना की है। बीसीसीएल कई बड़ी और मेगा परियोजनाओं की संकल्पना के साथ ही कंपनी की भविष्य की योजना को दृष्टिगत रखते  हुए सोलर और सीबीएम पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। 

समारोह में धनबाद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जोश और उत्साह से भरे राष्ट्रीय गीत-संगीत और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गयीं। प्रस्तुति देने वाली सभी टीमों को दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिलीदत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती रंजना सिंह एवं अन्य द्वारा दस-दस हजार की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण आयोजन बीसीसीएल कल्याण विभाग के महाप्रबंधक सरोज पांडे एवं लोदना क्षेत्र की टीम के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर बीसीसीएल की केन्द्रीय सलाहकार समिति, कल्याण परिषद, सुरक्षा परिषद के सदस्य एवं इनमोसा , अधिकारी संघ एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *