केरेडारी और चट्टी-बारियातु कोयला खनन परियोजनाओं में गरिमा व उत्साह के साथ मना गणतंत्र दिवस

हजारीबाग। केरेडारी और चट्टी-बारियातु कोयला खनन परियोजनाओं द्वारा सिकरी साइट कार्यालय में गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष, उल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। तिरंगे से सजे परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की सहभागिता ने जनकल्याण, एकता और राष्ट्र के प्रति सामूहिक दायित्व की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।

NTPC

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों  के. चंद्रशेखर, हेड ऑफ प्रोजेक्ट–केरेडारी तथा धनंजय श्रीखंडे, हेड ऑफ प्रोजेक्ट–चट्टी-बारियातु के आगमन से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान के साथ आयोजन ने एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया।

अपने संबोधन में  के. चंद्रशेखर ने कहा कि “किसी राष्ट्र की वास्तविक शक्ति उसके संसाधनों में नहीं, बल्कि उन लोगों की गरिमा, सुरक्षा और कल्याण में निहित होती है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं।” उन्होंने केरेडारी परियोजना को सुरक्षित, जन-केंद्रित और सतत विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ती परियोजना बताया। धनंजय श्रीखंडे ने चट्टी-बारियातु कोयला खनन परियोजना में सतत खनन, पर्यावरण संतुलन और सामुदायिक विकास के प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाएँ केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा, समावेशी विकास और जनकल्याण का माध्यम हैं। शिक्षा को प्रोत्साहन, छात्रवृत्तियाँ, कौशल विकास, स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्वच्छ पेयजल तथा बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गुब्बारा विमोचन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान किया गया, जिसने राष्ट्र एकता, विकास और सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को और सुदृढ़ किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *