रेणुकूटः रामलीला की तैयारियाँ जोरों पर, तकनीकी नवाचार और भक्ति का होगा समावेश

 रेणुकूट। हिंडाल्को रामलीला परिषद, रेणुकूट विगत 60 वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य एवं सफल मंचन करती आ रही है। यह आयोजन हिंडाल्को परिवार का गौरव होने के साथ-साथ पूरे सोनभद्र जनपद में अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान रखता है। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसका सम्पूर्ण संचालन एवं अभिनय हिंडाल्को रेणुकूट परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जो समर्पण, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस वर्ष रामलीला मंचन का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2025 से होगा।

श्री रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस बार लगभग 400 कलाकार भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन करेंगे, जिनमें कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी, उनके परिवारजन के साथ साथ स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएँ भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंचन को लेकर कलाकारों द्वारा शाम को रिहर्सल किया जा रहा है। सभी कलाकार उत्साहपूर्वक अभ्यास में जुटे हैं। 02 अक्टूबर 2025 को भव्य रावण दहन, राम दरबार की सुंदर झांकी व विशेष आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस बार मंच पर अत्याधुनिक लाइटिंग, उच्च गुणवत्ता वाला साउंड सिस्टम, आकर्षक परिधान और ऐतिहासिक दृश्यों का जीवंत मंचन दर्शकों को एक नई अनुभूति प्रदान करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *