बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीनीकरण

बोकारो  । सामूहिक दुर्घटना बीमा के नवीनीकरण के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र सहित बीएसएल के अधीन माइंस एवं कोयलरीज में कार्यरत ऑन रोल अधिशासी एवं अनाधिशासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. नवीनीकरण के पश्चात वार्षिक बीमा प्रीमियम प्रति व्यक्ति  प्रति लाख रुपये के लिए सभी कर सहित मात्र 95 रुपये निर्धारित की गयी है. बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत बीमाकृत राशि रुपये 25,00,000 (पचीस लाख रुपये)  तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये प्रदान किया जायेगा

बीमा कवरेज के लिए कर्मचारी के साथ पति/पत्नी एवं 05 वर्ष से 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चे भी शामिल हैं. बीमा अवधि के बीच कंपनी में नियुक्त नए कर्मचारी तथा अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानांतरित कर्मचारी यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद सामूहिक दुर्घटना  बीमा की सदस्यता के पात्र होंगे जिन कर्मचारियों के द्वारा गत वर्षों में इस योजना से ऑप्ट आउट का आवेदन दिया गया था, वह आवेदन इस वर्ष की योजना के लिए मान्य नहीं होगा

यदि कोई कर्मचारी /सदस्य इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें दिनाँक 10 अगस्त 2025 तक ऑप्ट आउट का आवेदन समिति के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार कर सकते हैं.अगर किसी कर्मचारी का दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता होती है तो दुर्घटना के उपरांत सूचना बोकारो जनरल हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल या अधिकृत अस्पताल द्वारा चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 25 दिनों के अंदर तथा किसी कर्मचारी की दुर्घटना से मृत्यु होने के 25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाने के पश्चात विभागीय  डाक या ई-मेल के द्वारा दिया जा सकता है. इस बीमा योजना में ऑप्ट -इन या ऑप्ट-आउट करने के लिए नए आवेदन HCM पोर्टल के द्वारा ही मान्य होंगे तथा प्रीमियम राशि की कटौती अगस्त 2025 माह में की जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *