दुद्धी/सोनभद्र।( जी. जी. न्यूज )कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जूझ रहे दुद्धी क्षेत्र के जोरुखाड़ स्थित टोला सोननगर के जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कंबल वितरण किया। बर्फीली हवाओं और गलन भरी रातों के बीच यह पहल स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।सोननगर टोले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही सोलर लाइट उपलब्ध है। ग्रामीण नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और अंधेरे में रातें बिताते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए सुरेंद्र अग्रहरि ने कंबल वितरण का निर्णय लिया और वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों को प्राथमिकता देते हुए कंबल वितरित किए।इस अवसर पर सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि सोननगर टोले में रहने वाले अगरिया, भुइयां, गौड़, पनिका, मौर्या, घसिया और हरिजन समुदाय के लोग अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मानवीय पहल भी जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों की पेयजल, बिजली और सड़क से जुड़ी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।टोला सोननगर के निवासी रमेश गौड़ ने कंबल मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन स्थायी समाधान के रूप में हैंडपंप और बिजली की व्यवस्था जरूरी है। वहीं वृद्ध महिला सुशीला देवी ने बताया कि ठंडी रातों में कंबल ने उन्हें कुछ राहत दी है।कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विमल यादव और जितेंद्र अग्रहरि भी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान विमल यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास ग्रामीणों के लिए राहत देने वाला है और सभी मिलकर गांव के विकास के लिए प्रयास करेंगे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
