एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ‘उत्तर’ का दौरा कार्यक्रम

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में दिनांक 7 और 8 अगस्त को एनटीपीसी महारत्न कंपनी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर)  गौतम देब ने दो दिवसीय दौरा किया। उनके साथ उत्तरा क्लब, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती बिपाशा देब भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर  देब ने परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयंत्र परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें स्टेज–3 क्षेत्र, यूनिट 1 से 6 तक के नियंत्रण कक्ष, एफजीडी क्षेत्र सहित प्रमुख इकाइयों के संचालन की गहन समीक्षा की। दौरे के उपरांत एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने परियोजना की प्रगति, चुनौतियों और भावी योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं। श्री देब ने इस दौरान परियोजना के कार्यकारी संघ, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं युवा कर्मचारियों से भी संवाद किया और उनकी अपेक्षाओं एवं सुझावों को सुना।

इसी क्रम में, श्रीमती बिपाशा देब ने वनिता समाज, शक्तिनगर द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सेवाओं – जैसे वनिता रसोई, वात्सल्य क्रेच, टाइनी टॉट्स, बाल भवन एवं वेलफेयर शॉप – का दौरा किया। तत्पश्चात महिला मंडल की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े विविध पहलुओं पर सार्थक चर्चा की गई। शाम को स्थानीय अतिथिगृह में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका सुश्री विदुषी वर्मा ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *