करीमनगर। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (परिचालन एवं रखरखाव) एवं क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण) ए.के. मनोहर ने आज एनटीपीसी रामागुंडम एवं तेलंगाना स्टेशनों का दौरा किया और परिचालन प्रदर्शन एवं महत्वपूर्ण मुद्दों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मनोहर ने रामागुंडम स्थित ईएसपी आरएंडएम की इकाई संख्या 2 एवं 5 का भी दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने मजदूर संघ, कार्यकारी संघ (नियर) और एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी बातों को सुना और सुझाव प्राप्त किए।

इस अवसर पर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं रखरखाव) एवं स्टेशन प्रभारी आलोक कुमार त्रिपाठी सहित सभी महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह दौरा एनटीपीसी की संचालन दक्षता, कर्मचारी संवाद और स्टेशन प्रदर्शन के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।