एनसीएल में क्षेत्रीय द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र, सिंगरौली।  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधिचुआ, खड़िया, बीना, कृष्णशिला और ककरी परियोजनाओं में प्रथम चरण की क्षेत्रीय द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठकें सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं।
8 से 13 सितम्बर, 2025 के बीच आयोजित त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक में उप महानिदेशक (खनन), डीजीएमएस वाराणसी, राजीव कृष्ण कुमार, उप महानिदेशक (खनन) वाराणसी, उप महानिदेशक (यांत्रिक) एवं उप महानिदेशक (विद्युत), उत्तरी क्षेत्र गाज़ियाबाद, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा संबंधित परियोजनाओं से  महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक (सुरक्षा), श्रमिक संगठनों से सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, एनसीएल खदानों में संचालन के दौरान विभिन्न सुरक्षा पहलुओं, विभिन्न कार्यों व नवाचारी पहलों, सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुदृढ़ बनाने तथा सुरक्षा में निरंतर सुधार के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
द्विपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक में प्रबंधन, श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि एनसीएल की अन्य परियोजनाओं अमलोरी, जयंत, निगाही, ब्लॉक-बी और झिंगुरदा में क्षेत्रीय द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठकें द्वितीय चरण में 6 से 11 अक्टूबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *