सोर्सेक्स इंडिया 2025 का तीसरा संस्करण 26-28 मार्च, 2025 को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में
नई दिल्ली / फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो ) द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित सोर्सेक्स इंडिया 2025 का तीसरा संस्करण 26-28 मार्च, 2025 को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के डीजीएफटी संतोष कुमार सारंगी द्वारा फियो के अध्यक्ष (कार्यकारी) अश्विनी कुमार, फियो के उपाध्यक्ष (कार्यकारी) इसरार अहमद और फियो के महानिदेशक एवं सीईओ डॉ. अजय सहाय की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में अफ्रीका, सीआईएस, ईयू, एलएसी, नाफ्टा, एनईए, ओशिनिया, एसए, एसईए और वाना जैसे प्रमुख क्षेत्रों सहित 45 से अधिक देशों के 150 से अधिक विदेशी खरीदार भाग लेंगे। इस तरह के विविध और व्यापक खरीदार प्रतिनिधित्व के साथ, इस आयोजन से महत्वपूर्ण व्यावसायिक सहयोग और भारत के निर्यात विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
दुनिया भर से 150 से अधिक विदेशी खरीदारों के साथ, इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय निर्माताओं और निर्यातकों को उत्पादक बी2बी बैठकों में शामिल होने, व्यापार संबंध स्थापित करने और सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करना है।
इस आयोजन में दो ज्ञानवर्धक संवादमूलक सत्र होंगे: “वैश्विक व्यापार का भविष्य: चुनौतियों और अवसरों की खोज करना” और “वैश्विक व्यापार वित्तपोषण और निवेश: एक जटिल दुनिया में विकास अवसरों का सृजन करना ” जहाँ उद्योग विशेषज्ञ भाषण देंगे और प्रतिभागियों के साथ परस्पर बातचीत करेंगे। विभिन्न श्रेणियों के प्रदर्शक भाग लेंगे, जो खाद्य एवं पेय पदार्थ, स्वास्थ्य एवं सौंदर्य, एफएमसीजी एवं एफएमसीडी, परिधान एवं वस्त्र, वस्त्र एवं गृह सज्जा, खिलौने एवं बच्चों के उत्पाद, खेल एवं फिटनेस, स्टेशनरी एवं कार्यालय आपूर्ति, ई-कॉमर्स सेवाएं, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण, मनोरंजन, खाद्य सेवाएं एवं क्यूएसआर, अवकाश एवं यात्रा, व्यावसायिक सेवाएं, विशेष रेस्तरां तथा लॉजिस्टिक्स सहित विविध क्षेत्रों में अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।
फियो के अध्यक्ष (कार्यकारी) अश्विनी कुमार ने कहा, “सोर्सेक्स इंडिया का तीसरा संस्करण भारतीय निर्यातकों के लिए एक निर्णायक आयोजन बनने जा रहा है, जो उन्हें वैश्विक बाजार में अपनी ताकत एवं क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक प्रीमियम मंच प्रदान करेगा।”
फियो के महानिदेशक एवं सीईओ डॉ. अजय सहाय ने कहा, “सोर्सेक्स इंडिया ने नए व्यापार अवसर सृजित करने तथा भारतीय निर्यातकों एवं अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के बीच पुल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शीर्ष ब्रांडों एवं संस्थागत भागीदारों की निरंतर भागीदारी, विश्वभर में भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
फियो निर्यातकों, एमएसएमई और उद्योग जगत के नेताओं सहित सभी हितधारकों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है। पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए www.sourcex-india.com पर जाएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।