सोनभद्र। न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट के आदेशानुसार नगर पंचायत ओबरा के वार्ड नम्बर 9 एवं 1 की पुनः मतगणना कराया जाना है। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश राय डिप्टी कलेक्टर, रिटर्निंग कर्मचारी उत्कर्ष सक्सेना खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज, रामवृक्ष व ललित दुबे लेखाकार कोषागार को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) बीएन सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि मतगणना 20 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर स्थिति अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) के कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। पुनः मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया मतपेटी खोलने से लेकर सील करने तक की वीडियोग्राफी की जायेगी। रिटर्निंग आफिसर मतगणना के परिणाम को गोपनीय रखते हुए उसे शील्ड लिफाफे में शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के माध्यम से न्यायालय के समक्ष मतगणना के अगले दिन ससमय दाखिल करायेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
