0 कार्य समिति की बैठक में जनसमस्याओं का लगा अंबार
सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल जिला कार्य समिति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दूर दराज से आए सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ किसानों ने जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के सामने क्षेत्रिय समस्याओं को रखा। इस क्रम में चतरा विकास खंड के भिक्खमपुर गांव से आये किसान सौरभ सिंह ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत चकबंदी के लिए चयनित है बावजूद इसके चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी न किये जाने से गांव के किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओबरा तहसील से आईं राष्ट्रीय लोक दल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शांति वर्मा ने बताया कि ओबरा खनन क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण से स्थानीय कामगारों में सिलिकोसिस की शिकायत तेजी से बढ़ रही है। बताया कि यह टीवी का एक प्रकार है जो कामगारों के बच्चों का बचपन भी छीन रहा है। इसके अलावा भी आये क्षेत्रीय किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं को गिनाया। जिसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में आयी सभी समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जनहित के कामों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जायेगा। वहीं युवा लोकदल के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा ‘राष्ट्रीय लोक दल आपके द्वार’ के बैनर तले लोकदल के लोग गांवों में लोगों के दरवाजे पर जाएंगे और गांवों की समस्याओं को भौतिक रूप से स्थापित करते हुए जनहित के कामों का निस्तारण जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर कराने का काम करेंगे।
विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार जनहित में काम किया जा रहा है। लेकिन जिले में तैनात जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार, अन्याय रोकने में उदासीनता बरत रहे हैं जो बेहद चिंता का विषय है। इस क्रम में विजय कुमार सिंह को लोकदल जिला उपाध्यक्ष, शिवपूजन तिवारी जिला उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, रोहित सिंह जिला महासचिव, पवन शुक्ला जिला महासचिव संगठन, विकास पाण्डेय को जिला मीडिया प्रभारी, गंगेश्वर सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, अरविंद सिंह को जिला सचिव, कलावती देवी को विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी, चन्दन बियार जिला सचिव, विमलेश राव ब्लाक अध्यक्ष नगवां, राजेश गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष चतरा, राजेश राव ब्लाक अध्यक्ष घोरावल, चन्द्र भान सिंह को कोषाध्यक्ष, पृथ्वीराज सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में नागेश्वर खरवार, विजय भारती, काशी नाथ देव पाण्डेय, विनोद मिश्रा, अनिल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, कलावती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और किसानों ने भाग लिया और राष्ट्रीय लोक दल को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
