करमा, सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड के रानी तारा विद्युत सब स्टेशन के चार फीडर पगिया, सीरवीट, इमलीपुर, सरंगा की विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है लो वोल्टेज की भारी समस्या है। जिससे पंखे भी नहीं चल पा रहे हैं। सरकार के मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे उपभोक्ताओं में रोष है। इस सब स्टेशन पर एस एस ओ सहित 12 लाइनमैन तैनात हैं। फिर भी उपभोक्ताओं को सरकार के मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सप्लाई आते ही लो वोल्टेज की भारी समस्या हो जाती है। कभी-कभी तो 12 घंटे आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे ग्रामीण एवं उपभोक्ताओं को पानी की भारी किल्लत हो जाती है। उपभोक्ता सोनू पंडित, हीरा यादव, जब्बार खान, मुन्ना यादव, वंश नारायण मौर्य, रमाशंकर, अमित मौर्य, दिनेश भारती आदि ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक के अनुरूप सभी फीडर से विद्युत आपूर्ति सही वोल्टेज के साथ प्रतिदिन बहाल करने की मांग की है।इस संदर्भ में सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता अनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाइन आते ही सभी किसान अपना समरसेबल और इलेक्ट्रिक मशीन चला देते है जिससे बोल्टेज लो हो जाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।