सोनभद्र। भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र में मनाई गई व उपस्थित शिक्षकों को जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव द्वारा सम्मानित किया गया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे महान शिक्षक थे जिन्होंने खुद यह सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए और हर साल 5 दिसंबर को देश के लाखों स्कूलों कॉलेजों और विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हम समाजवादियों द्वारा भी हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है । गुरु की कृपा से शिक्षा का ज्ञान से आत्मबोध अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है । बिना गुरु के शिक्षा से कोई आगे नहीं बढ़ सकता है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा शिक्षकों का सम्मान करने का काम किया है । केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिससे शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है और गरीब परिवार के बच्चे अशिक्षित होते जा रहे हैं ।
भाजपा सरकार को गरीब के बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है वह केवल वोट की राजनीति कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष इं अजीत कुमार मौर्य ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है शिक्षकों का अनदेखी कर रही है । हम लोग गांव-गांव जाकर गरीब तपके के लोगों को समझने का काम करें कि इस भाजपा सरकार में गरीबों का भला नहीं होने वाला है । संगोष्ठी में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, अली मुख्तार, कमलेश पटेल, बृजेश पटेल, मंगलम, गोपालन, आशीष कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, वीरेंद्र बहादुर यादव, जय हिंद सिंह चौहान, राम ललित शर्मा, दशरथ कोल, लक्ष्मीकांत पासवान, विजय नारायण, राजेश्वर कुमार, राकेश कुमार, बद्रीनाथ यादव, राजकुमार मौर्य, आशुतोष गौतम, अभिषेक केसरी, बसंत सिंह, महेश कुमार, सत्यम मौर्य, शिव प्रकाश सिंह उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
