रेनुसागर में रामलीला मंचन 22 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

हिंडालको रेनुसागर में रामलीला मंचन की तैयारी जोरों से चल रही है

अनपरा, सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में रामलीला समिति रेनुसागर के तत्वावधान में इस वर्ष भी 22 सितम्बर से भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों-शोर से चल रही हैं। समिति के सदस्यों, कलाकारों द्वारा लगातार रिहर्सल और आयोजन स्थल की सजावट में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये रामलीला समिति रेनुसागर के अध्यक्ष नविंद्र पाठक ने बताया कि रामलीला में पारंपरिक झाँकियों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का भी समावेश किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा। उन्होनें बताया कि रामलीला का शुभारंभ 22 सितंबर को रावण द्वारा शिव स्तुति,शिव-सती संवाद, दशरथ-श्रवण प्रसंग से होगा और समापन 3 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम राम को राजगद्दी एवं भरत मिलाप के साथ किया जाएगा।वही कोषाध्यक्ष श्याम वियाला के नेतृत्व में रामलीला  मंचन में विभिन्न प्रसंगों के अभिनय के लिए रेनुसागर के 110 कलाकारों अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।जिसमे पुरुषों, बच्चों एवं युवाओं के साथ साथ बालिकाओं की भी विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गई है।इनको ट्रेंड करने के लिये अजीत सिंह एवं राकेश पाठक अपना अमूल्य समय दे रहे है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल तथा चिकित्सा ,फायर जैसी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

समिति ने कालोनी वासियो से अपील की है कि वे इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करें।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये वीरेन्द्र सिंह,रितेश सिंह,रविकांत तिवारी सहित मेकप आर्टिस्ट परवेज आलम एवं अरविंद तिवारी का सराहनीय सहयोग है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *