12
Jan
बारा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी, 2026 को एनटीपीसी अंता के चिकित्सालय में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख अनिल बवेजा द्वारा किया गया । यह शिविर विशाल नेत्र चिकित्सालय, कोटा एवं जिला अंधता निवारण समिति, बारां के सहयोग से आयोजित किया गया । यह शिविर एनटीपीसी के नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत आस-पास के ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया है । इस विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में 518 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया इनमें से 204 मरीजों को नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच के पश्चात ऑपरेशन के लिए चुना गया ।…
