08
Sep
चालू खरीफ सीजन में प्रदेश के 14.96 लाख किसान हुए लाभान्वित, सभी 2058 पैक्स सोसायटियों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र स्थापितकिसानों को डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण से जोड़ने पर दें विशेष ध्यान : केदार नाथ गुप्तारायपुर, / छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन में किसानों को 6636 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है। ब्याज मुक्त ऋण वितरण से 14 लाख 96 हजार किसान लाभान्वित हुए है। यह जानकारी आज अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री केदार नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। अपेक्स बैंक की बोर्ड की बैठक में केदार…
