10
Nov
न्याय की बुनियाद “एविडेंस बेस्ड ट्रुथ” पर टिकी है - वी. सी. विवेकानंदन एचएनएलयू में “फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ का इंटरफेस: शेपिंग द फ्यूचर ऑफ क्रिमिनल जस्टिस इन इंडिया” विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सम्पन्नरायपुर/ हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू), रायपुर के स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत स्थित सेंटर फॉर लॉ एंड फॉरेंसिक्स द्वारा “इंटरफेस ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ: शेपिंग द फ्यूचर ऑफ क्रिमिनल जस्टिस इन इंडिया” विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन 7 एवं 8 नवम्बर 2025 को किया गया। यह कॉन्फ्रेंस स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एसएफएसएल), रायपुर, छत्तीसगढ़ और नेशनल फॉरेंसिक…
