02
Feb
डीपीआईआईटी -आई पी आर चेयर, एचएनएलयू के सहयोग से किया गया संगोष्ठी का आयोजनरायपुर/ हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू ), रायपुर में डीपीआईआईटी -आई पी आर चेयर ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड आई पी लॉज़ (स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी) के सहयोग से "सोशल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट: हूज़ आई पी इज़ इट एनीवे?" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, डिजिटल एंटरटेनमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा (आई पी) स्वामित्व, प्रवर्तन, अधिकारों और उत्तरदायित्वों की जटिलताओं पर केंद्रित था। संगोष्ठी की शुरुआत एचएनएलयू के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन के…
