26
Feb
रायपुर, : बेंगलुरु के गोल्फर खालिन जोशी ने शानदार नौ-अंडर 60 का स्कोर करते हुए INR 1 करोड़ SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025, जो छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा प्रस्तुत किया गया है और नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में खेला जा रहा है, के दूसरे दौर में एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली। उनके कुल स्कोर 14-अंडर 124 हो गया है। अंतरराष्ट्रीय विजेता खालिन जोशी (64-60), जिन्होंने शौर्य बिनु द्वारा पहले दौर में बनाए गए टूर्नामेंट के न्यूनतम स्कोर 60 की बराबरी की, पहले दिन संयुक्त 13वें स्थान से 12 स्थान की छलांग लगाकर बुधवार को एकल बढ़त पर पहुंच गए। दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य (64-61) और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा (63-62) ने बोगी-फ्री राउंड के साथ क्रमशः 61 और 62 का स्कोर किया और…
