एनटीपीसी विंध्याचल में क्विज़ एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता से जागृत हुआ संगठनात्मक गौरव का भाव

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल में 22 अक्टूबर 2025 को आर.एल.आई. में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक उत्साहपूर्ण क्विज़ एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अक्टूबर माह के मुख्य मूल्य – “संगठनात्मक गौरव” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने जिज्ञासा, ज्ञान और सौहार्द के वातावरण में सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह पहल “संगठनात्मक गौरव” के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला का एक हिस्सा थी। इस श्रृंखला में वरिष्ठ प्रबंधन के संदेश, नई पहलों की जानकारी तथा एनटीपीसी द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले दैनिक पोस्ट भी शामिल रहे, जिन्होंने कर्मचारियों में संगठन के प्रति गहन गर्व और अपनत्व की भावना को और सुदृढ़ किया।
एनटीपीसी की संस्कृति के केंद्र में संगठनात्मक गौरव निहित है, जो प्रत्येक कर्मचारी के योगदान को कंपनी के मिशन और विज़न से जोड़ता है। विंध्याचल परियोजना में नियमित रूप से आयोजित कर्मचारी सहभागिता गतिविधियाँ इसी भावना को सशक्त बनाती हैं, जिससे सभी कर्मचारी सामूहिक सफलता की दिशा में प्रेरित होते हैं। इस आयोजन का नेतृत्व नवनीत कुमार, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम ने न केवल कर्मचारियों में एनटीपीसी के मिशन, विज़न और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि एक ऐसा मंच भी प्रदान किया जिसने संगठन की एकता और गर्व की भावना का उत्सव मनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *