(लोदना क्षेत्र एवं औद्योगिक संबंध विभाग हुए चल वैजयंती राजभाषा शील्ड से सम्मानित)
धनबाद। कोयला भवन मुख्यालय में निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई| महाप्रबंधक राजभाषा कुमार मनोज द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ बैठक की शुरुआत की गयी|
सर्वप्रथम निदेशक कार्मिक द्वारा कोयला भारती पत्रिका के (42वें अंक) तथा कार्यालय सहायिका (ऑफिस असिस्टेंट मैन्युअल) का विमोचन किया गया| इसके उपरांत डीपी महोदय द्वारा विभागवार राजभाषा कार्यान्वयन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा उपस्थित विभाग प्रमुखों के साथ उसकी बिन्दुवार समीक्षा की गयी |

बैठक में वार्षिक राजभाषा कार्यक्रम 2024-25 पर चर्चा के साथ बीसीसीएल मुख्यालय के सभी क्षेत्रों और विभागों से प्राप्त दिसंबर 2024 तिमाही की हिंदी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा उपस्थित क्षेत्रों एवं विभागों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए| साथ ही सभी क्षेत्रों एवं विभागों को राजभाषा रोस्टर तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए गए|
निदेशक कार्मिक ने समीक्षा के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले विभागों एवं क्षेत्रों की सराहना की तथा इस क्षेत्र में पिछड़ने वाले विभागों एवं क्षेत्रों को अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने को कहा| राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभाग एवं क्षेत्रों को पुरस्कृत किये जाने के साथ उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त माह से पूर्व बीसीसीएल द्वारा झारखण्ड राजभाषा उत्सव आयोजित करने की बात कही गई | राजभाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लोदना क्षेत्र एवं औद्योगिक संबंध विभाग को चल वैजयंती राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम का समापन राजभाषा विभागाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने आभार व्यक्त कर किया| बैठक में महाप्रबंधक कार्मिक राजभाषा कुमार मनोज, महाप्रबंधक कल्याण सरोज कुमार पांडे, महाप्रबंधक कार्मिक सुनील कुमार, महाप्रबंधक जेएमपी विद्युत् साहा सहित भिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एवं नोडल राजभाषा अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।