नए क्वालिटी सर्किल टीमों के लिए क्वालिटी सर्किल जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो।नव पंजीकृत क्वालिटी सर्किल टीमों के लिए क्वालिटी सर्किल जागरूकता  एवं इससे  सम्बंधित अवधारणा के लिए “क्वालिटी सर्कल टूल्स” पर एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बी एस एल के वर्क्स और नॉन-वर्क्स डिवीजन के 50 प्रतिभागियों ने में भाग लिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) श्री अमरेश सिन्हा ने किया. उन्होंने क्यूसी टूल्स और टेक्निक्स के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा बताया कि किस प्रकार से रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपना कर कार्य दक्षता, समस्या-समाधान और कार्यों और प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्वालिटी सर्कल और संबद्ध अवधारणा तकनीकों, सांख्यिकीय तरीकों से व्यवस्थित प्रक्रिया विश्लेषण और निरीक्षण, समस्या की पहचान एवं समाधान की अवधारणा तथा राष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता के मार्किंग सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सुश्री सागरिका साहू, वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) के  द्वारा किया गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *