लातेहार ।पी.वी.यू.एन.एल. की बनहरदी कोयला खनन परियोजना ने जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की है। परियोजना के महाप्रबंधक के. चंद्रशेखर ने सामुदायिक विकास हेड के तहत एक करोड़ रुपये की धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट उपायुक्त, लातेहार को सौंपा।यह राशि लातेहार जिले में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास में उपयोग की जाएगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
पी.वी.यू.एन.एल. की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के विकास को गति देना है। इस अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने परियोजना प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह राशि जिले में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में सहायक होगी।ज्ञात होकी बनहरदी कोयला खनन परियोजना पहले भी लातेहार जिले में विभिन्न सामाजिक व आर्थिक विकास परियोजनाओं में सहयोग करती रही है। यह योगदान जिले की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा और स्थानीय जनता को समुचित लाभ मिलेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।