लातेहार। पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा कौशल विकास पहल के तहत परियोजना प्रभावित गाँवों के 7 और उम्मीदवारों के लिए भारी मोटर ड्राइविंग (एचएमवी) प्रशिक्षण आज शुरू हुआ।
यह प्रशिक्षण लातेहार मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से दिया जा रहा है जो 30 दिनों की अवधि तक चलेगा।
बता दें कि इसके पूर्व प्रथम लॉट में 15 परियोजना प्रभावित युवाओं को यह प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है।
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर, उम्मीदवारों को सरकारी प्राधिकरण के माध्यम से हैवी लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर, बनहरडीह परियोजना के महाप्रबंधक श्री एन. के. मलिक ने सभी उम्मीदवारों को स्वागत पत्र सौंपा और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई और स्वरोजगार के महत्व से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में लातेहार मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी और बनहरदी परियोजना से एम चंद्रसेगर, अपर महाप्रबंधक (भू अर्जन, आर एंड आर, इंफ्रा), आर बी. सिंह,अपर महाप्रबंधक (भू अर्जन पुनर्वास ) अमरेश चंद्र राउल, उप महाप्रबंधक (भू अर्जन, पुनर्वास) विनेश कुमार, वशिष्ठ प्रबंधक (आर एंड आर) कुमारी पूजा (कार्यपालक भू अर्जन , पुनर्वास) एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
