मुख्यमंत्री से PVUNL के सीईओ की भेंट, परियोजना प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा

पतरातू । पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)  ए. के. सहगल ने 20.12.2025 को मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड के  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से भेंट की। इस अवसर पर  सहगल ने राज्य सरकार द्वारा PVUNL परियोजना को निरंतर प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। भेंट के दौरान  सहगल ने मुख्यमंत्री को परियोजना की प्रगति से अवगत कराते हुए यूनिट-1 के वाणिज्यिक परिचालन (COD) की जानकारी दी। साथ ही, पावर स्टेशन से संबंधित महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं चुनौतियों तथा बनहाडीह कोयला खनन परियोजना की प्रगति और प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने दोनों परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा निकट भविष्य में PVUNL पावर प्लांट का भ्रमण करने की अपनी सहमति भी व्यक्त की। बैठक के दौरान स्थानीय समुदाय विकास, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ। यह भेंट PVUNL और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी, जिससे परियोजनाओं के समयबद्ध एवं सफल क्रियान्वयन को गति मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *