बनहरदी, पतरातु ।पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर बनाना और उनकी दैनिक जीवनचर्या को सरल बनाना है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एम. चंद्रशेखर (अपर महाप्रबंधक एवं एचओडी, बनहरदी परियोजना) की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उनके साथ आर. बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक, खनन), अमरेश चंद्र राउल (उप महाप्रबंधक, भू-अर्जन एवं पुनर्वास), और विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक) भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और पीवीयूएनएल की सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।