सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने प्रयागराज में माघ मेला के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी और ब्राम्हण बच्चों के साथ अभद्रता की घटना को अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि यह केवल किसी व्यक्ति या संप्रदाय का अपमान नहीं, बल्कि सनातन धर्म, वेद परंपरा और भारत की आध्यात्मिक चेतना पर हमला है। गिरीश पाण्डेय ने सरकार से माफी मांगने और हिंसक पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चौबीस घंटे के भीतर माफी नहीं मांगी गई और कार्रवाई नहीं की गई, तो सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर और बनारस से मंच के लोग प्रयागराज पहुंचकर शंकराचार्य और ब्राम्हणों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करेंगे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
