सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है, योग आत्म जागरूकता को बढ़ावा देता है जिससे आत्म सम्मान और आत्म विश्वास बढ़ता है। योग का अभ्यास किसी योग शिक्षक के मार्गदर्शन में करना सबसे अच्छा रहता है। उन्होेंने कहा कि प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल व मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी की उपस्थिति में योग दिवस का कार्यक्रम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए ग्यारह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर प्रातः 6.00 बजे से आयुष विभाग
द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में
योगाभ्यास करने हेतु प्रतिभागी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें, योगाभ्यास का कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा व जनपद के अमृत सरोवरों के पास ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों के प्रमुख स्थलों पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
