दीपावली” पर्व के अवसर पर पीआरएस काउंटर बंद रहेंगे

दिल्‍ली/ सोमवार दिनांक 20.10.2025 को “दीपावली”के उपलक्ष्य में दिल्‍ली क्षेत्र के आरक्षण कार्यालय खोलने हेतु निम्नलिखित प्रबन्ध किये गये हैं:-

(1) संसद भवन (2) प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया (3) रेलवे बोर्ड (4) सुप्रीम कोर्ट एवं (5) हाई कोर्ट आरक्षण केंद्र पूरे दिन बन्द रहेंगे | दिल्‍ली मंडल के आरक्षण कार्यालय 20.10.2025 (सोमवार) को सायंकालीन पारी में बन्द रहेंगे : आनंद विहार टर्मिनल (पीआरएस), साहिबाबाद, नया गाजियाबाद, गुड़गांव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, बलल्‍लभगढ़, पलवल, नरेला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र कैथल, जींद, मानसा, रोहतक, बहादुर गढ़, नांगलोई, शामली, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, खतौली, देवबन्द, बड़ौत, गोहाना, पटौदी रोड, ग्रेटर नोएडा, नोली, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (सीएटी), शकूर बस्ती, समालखा, गन्नौर, शाहाबाद मारकंडा, टोहाना, जुलाना, नरवाना एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (एमटीसी) |

नई दिल्‍ली (पहाड़गंज और अजमेरी गेट की तरफ), दिल्‍ली जं., हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार एवं दिल्‍ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर चालू आरक्षण काउंटर (Current reservation Counters) हर रोज की तरह सामान्य समयानुसार कार्य करेंगे |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *