फरीदाबाद।NTPC फरीदाबाद कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत, प्रोजेक्ट “उजियारा” के तहत मोतियाबिंद स्क्रीनिंग और सर्जरी कैंप का उद्घाटन NTPC फरीदाबाद और बदरपुर के BUII, आशुतोष सतपथी के उपस्थिति और मार्गदर्शन से किया गया। इस उद्घाटन के साथ ही एक महत्वपूर्ण हेल्थकेयर पहल की शुरुआत हुई, जिसका मकसद वंचित लोगों की आंखों की रोशनी लौटाना और उनके जीवन में उम्मीद लाना है।
यह कैंप NTPC फरीदाबाद ने अपने CSR कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 22 और 23 दिसंबर 2025 को NTPC नवजीवन हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया था। इस प्रोजेक्ट को वेणु आई केयर हॉस्पिटल ने लागू किया, जिसने मोतियाबिंद स्क्रीनिंग और सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए पेशेवर मेडिकल सहायता प्रदान की।
आस-पास के समुदायों के लोगों ने कैंप में हिस्सा लिया, और इस पहल के तहत कुल 511 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। लाभार्थियों को मुफ्त आंखों की जांच मिली, और योग्य मरीजों को बिना किसी लागत के मोतियाबिंद की सर्जरी प्रदान की गई। इसके अलावा, 272 से ज़्यादा मरीजों को मुफ्त में चश्मे और ज़रूरी दवाएं दी गईं। इस पहल ने समावेशी हेल्थकेयर और सामुदायिक कल्याण के प्रति NTPC की मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
