लाभ को उद्देश्य से अलग नहीं किया जा सकता और व्यापारिक प्रवाह जलवायु प्रभावों की अनदेखी नहीं कर सकते – प्रो. वी.सी. विवेकानंदन

एचएनएलयू में “ट्रेड, बिज़नेस एंड सस्टेनेबिलिटी: पाथवेज़ टू इनक्लूसिव एंड रेज़िलिएंट ग्रोथ” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन

रायपुर/ हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने अपने सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूपीओ स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से, एशियन लॉ स्कूल्स एसोसिएशन (ALSA) के एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी चैप्टर के सहयोग से, 27-28 जुलाई 2025 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर, एचएनएलयू-ALSA अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने इस बात पर बल दिया कि “लाभ को उद्देश्य से अलग नहीं किया जा सकता और व्यापारिक प्रवाह जलवायु प्रभावों की अनदेखी नहीं कर सकते।”

प्रमुख अतिथियों में प्रो. प्रीतम बनर्जी, प्रमुख, सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ स्टडीज़, आईआईएफटी; प्रो. जोलीन लिन, निदेशक, एशिया-पैसिफिक सेंटर फॉर एनवायरनमेंटल लॉ, एनयूएस; और सुश्री रीना अस्थाना खैर, सीनियर पार्टनर, कोचर एंड कंपनी, दिल्ली शामिल थीं।

उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संरक्षण के बीच संतुलन बनाने की अत्यंत आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रो. लिन ने सतत व्यापार नीतियों की तात्कालिकता को रेखांकित किया, सुश्री खैर ने पर्यावरण से समझौता किए बिना विकास प्राप्त करने की चुनौती पर बात की और प्रो. बनर्जी ने बढ़ते संरक्षणवाद की नीतियों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानकों के क्षरण की चेतावनी दी।

तकनीकी सत्र एवं पैनल चर्चा
यह दो दिवसीय सम्मेलन छह तकनीकी सत्रों और दो उच्च स्तरीय पैनल चर्चाओं से समृद्ध रहा, जिनमें निम्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ:

“ईको-लेबलिंग, कार्बन बॉर्डर टैक्स समायोजन, और बाज़ार पहुंच”, “ईएसजी एकीकरण, हरित वित्तपोषण और जलवायु निवेश”

“सतत व्यापार और समावेशी विकास हेतु डिजिटल समाधान”।

सम्मेलन में 100 से अधिक सार प्रस्तुतियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से 41 शोध पत्रों का चयन प्रस्तुतिकरण हेतु हुआ। प्रस्तुतकर्ता भारत के प्रमुख संस्थानों जैसे एनएलयूज़, आईआईएम और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों—यूनिवर्सिटी वेस्ट (स्वीडन), यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और एलएसई से संबंधित रहे।

सत्रों की अध्यक्षता प्रतिष्ठित विद्वानों जैसे प्रो. एंथनी कैम्बस (यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी), डॉ. हीना असलम (ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी / डब्ल्यूईएफ), डॉ. जस्टीन विवियन मुलर (एनयूएस), और प्रो. यू चेन (सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग) ने की।

पैनल की प्रमुख बातें:

“हरित व्यापार की भूलभुलैया में मार्गदर्शन”
इस सत्र में ईको-लेबलिंग, सीबीटीए और समावेशी बाज़ार पहुंच के बीच संतुलन की चर्चा हुई।

ईएसजी एकीकरण और हरित वित्तपोषण”
इसमें महामारीोत्तर अर्थव्यवस्था में सतत मूल्य श्रृंखलाओं की पड़ताल की गई।

प्रमुख पैनल वक्ताओं में टी.डी. सतीश (IISD, जिनेवा), सुश्री गरिमा श्रीवास्तव (PwC, यूके), सुश्री काजोल टंडन (IETA, सिंगापुर), और डॉ. नीरजा शर्मा (सिस्टम स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़) शामिल थीं।

समापन सत्र एवं भविष्य की दिशा
28 जुलाई को समापन सत्र का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता रहे: प्रो. (डॉ.) बिंदु एस. रोनाल्ड, कुलपति, MNLU छत्रपति संभाजीनगर, संजय नोटानी, सीनियर पार्टनर, ईएलपी, सुश्री प्राची प्रिया, एवीपी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड।

प्रो. रोनाल्ड ने कहा कि:“व्यापार और व्यवसाय को सततता से जोड़ना अब विकल्प नहीं, बल्कि एक रणनीतिक आवश्यकता है।”

श्री नोटानी ने ICJ द्वारा यह स्पष्ट किए जाने की ओर ध्यान दिलाया कि राष्ट्रों को जलवायु दायित्वों के अनुरूप व्यवसायों को नियंत्रित करना चाहिए। सुश्री प्रिया ने भारत की व्यावहारिक और संदर्भ-संवेदनशील नीति की प्रशंसा की।

समापन भाषण में, प्रो. विवेकानंदन ने व्यापार और सततता के एकीकरण के लिए पाँच-सूत्रीय रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर बल दिया :“व्यापार और व्यवसाय रणनीतियों में ईएसजी को मुख्यधारा में लाना”, “व्यापार नीतियों के माध्यम से परिपथीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना”, “स्थानीय लचीलापन के साथ वैश्विक सततता मानकों की स्थापना”, “सतत व्यापार के लिए डिजिटल तकनीक का लाभ उठाना”

शासन में ‘जस्ट ट्रांजिशन’ सिद्धांतों को समाविष्ट करना”, सम्मेलन निष्कर्ष
डॉ. अंकित अवस्थी, सम्मेलन सचिव और प्रमुख, सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूपीओ स्टडीज़ ने सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की और चयनित शोध पत्रों पर आधारित एक आगामी पुस्तक की घोषणा की, जो वैश्विक व्यापार, व्यवसाय और सततता पर विमर्श को समृद्ध करेगी। इस आयोजन में डॉ. दीपक श्रीवास्तव, कुलसचिव (प्रभारी) और प्रो. योगेन्द्र श्रीवास्तव, डीन पीजी स्टडीज़, उद्घाटन और समापन सत्रों में उपस्थित रहे। मंच संचालन एचएनएलयू की छात्राओं—सुभिक्षा एस.के., तान्या, देविशी अग्रवाल और समृद्धि प्रताप दुबे द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *